विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का सबसे तेज 26000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आज तक क्रिकेट इतिहास में सचिन ने सबसे तेज 26000 रन बनाये थे।
19 अक्टूबर को कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन बनाये।
ये कोहली का 48वां ODI शतक था।
विराट कोहली अब चौथे ऐसे खिलाडी है जिन्होंने 26000 रनों का आकड़ा पार किया है।
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिक्की पॉइंटिंग है जिन्होंने 27,483 रन बनाये है।
दुसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है जिन्होंने 28,106 रन बनाये है।
पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर है। उन्होंने 34,357 रन बनाये है।