मैक्सवेल वर्ल्ड कप में 200 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलिआई खिलड़ी बने।
मैक्सवेल ने ये स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया।
मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनो की पारी खेली ।
इसमें 10 छक्के और 21 चोक्के शामिल है।
क्रिकेट इतिहास में
चेज
करते हुए ये पहला दोहरा शतक है।
मैक्सवेल ने ये स्कोर वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में बनाया
उन्हें इस मुकाबले में "Player of the match" चुना गया।
मैक्सवेल 201 रन बनाकर नॉट आउट रहे।