Tiger 3 बनी Salman Khan की सुपरहिट फिल्म, पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

सलमान खान की फिल्म दिवाली के दिन रिलीज़ हुई थी और फिल्म की शुरुआत बोहत अच्छी हुई है। फिल्म ने 300 Crore का आंकड़ा पार कर लिया है।
और की तरह ही इस फिल्म में भी action देखने को मिला। इस फिल्म में भी एक मिशन है और Tiger यानि सलमान खान RA&W agent का रोल निभा रहे है।

इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल निभा रहे है। Ek The Tiger और Tiger Zinda Hai का ही अगला भाग Tiger 3 है।

Short details

Cast: Salman Khan, Katrina Kaif, Imraan Hashmi

Music Composer: Pritam, Tanuj Tikka

Director: Maneesh Sharma

Producer: Aditya Chopra

Released On: 12 Novermber, 2023

Tiger 3 की कमाई

फिल्म की टीम के अनुसार फिल्म ने 300 करोड़ कमा लिए है।

पहले दिन की कमाई: 44.50 Crore


दूसरे दिन की कमाई: 59.25 Crore

तीसरे दिन की कमाई: 44.75 Crore


चौथे दिन की कमाई: 21.25 Crore

पांचवे दिन की कमाई: 18.50 Crore


छठवे दिन की कमाई: 13 Crore

फिल्म का विवरण

फिल्म पूरी तरह से एक मिशन पर केंद्रित है जिसमे टाइगर और ज़ोया इस मिशन में नज़र आ रहे है।

इस फिल्म से पहले सलमान की दो फ़िल्में आई थी जिसमे उन्होंने एक स्पाई का रोल निभाया है। वो दो फ़िल्में Ek The Tiger जो 2012 में आई थी और Tiger Zinda Hai जो साल 2017में आई थी। इन्ही फिल्मों का अगला भाग हम Tiger 3 को मान सकते है।

इस फिल्म में सलमान खान टाइगर का रोल निभा रहे है जो एक RA&W agent है । कटरीना कैफ ज़ोया का रोल निभा रही है जो एक ISI agent है।

यह फिल्म लगभग 300 Crore के बजट में बनी है और फिल्म की टीम इसके बजट के हिसाब से ही इसकी कमाई की उम्मीद कर रही है।

जैसा की फिल्म के trailer में भी दिखाया गया था की यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है और दर्शकों को सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था। इस फिल्म में इमरान हाश्मी ने नेगेटिव रोल निभाया है।


Leave a comment