IPL 2024  के 24वें मैच में Rashid Khan ने आखिरी गेंद में चौका जड़ कर गुजरात को जीत दिलाइ

IPL के 24वें मैच में गुजरात और राजस्थान एक दूसरे कै सामने थे। एक तरफ राजस्थान लगातार 4 मैच जीतकर पूरे जौश में नजर आ रही थी वहीं दूसरी तरफ गुजरात अभी तक 3 मैच हारने के बाद खुद को इस मैच को जीतने के लिए पूरी तरह से मैहनत करती नजर आई।

राजस्थान ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 196 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था और इस लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गैंद में रशीद खान ने चौका लगाकर पूरा कर गुजरात को विजयी बना दिया। इस जीत के साथ गुजरात ने अपने नाम इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली और राजस्थान को इस सीजन की पहली हार दे दी।

Venue:

यह मैच Sawai Mansingh Indoor Stadium में खेला गया था।

Key highlights: गुजरात ने टॉस जीता

इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और राजस्थान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किय़ा।

Player of the Match:

Player of the match का खिताब रशीद खान को दिया गया। उन्होनें 4 औवरों में 18 रन देकर 1 विकेट ली थी। साथ ही बल्लेबाजी में भी रशीद ने 11 गैंदों में 24 रन बनाए थे जिसमें आखिरी गैंद में चौका भी शामिल था जिसकी बदोलत गुजरात मैच का विजेता बनी।

राजस्थान बैटिंग इनिंग

पराग की 76 रनों की पारी और संजू सैमसन की 68 रनों की पारी की बदोलत राजस्थान ने 20 ओवर में 196 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था। यशस्वी जसवाल ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी। हैटमैयर ने भी एक चौका और एक छक्का लगाकर अपनी टीम के लिए 13 रनों की पारी खेली। गुजरात की टीम इस मैच में ज्यादा विकेट तो नही ले पाइ थी। सिर्फ तीन विकट लेने में गुजरात के गैंदबाज सफल हो पाए थे। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन दिए और साथ ही वह पराग को आउट करने में सफल हो पाए थे। रशीद खान ने इस मैच में काफी अच्छी गैंदबाजी की, उन्होने 4 ओवर में केवल 18 रन दिए ओर एक विकेट लेने में सफल हुए थे। उमेश यादव भी कुछ खास नही कर पाए थे , उन्होने 4 ओवरों में  47 रन दिए और साथ ही एक विकेट लेने में कामयाब हो पाए। एन अहमद और जोनसन को इस मैच में कोइ भी विकेट नही मिली।

राजस्थान की पहली विकेट 4.2 ओवर में गिरी थी जब टीम का स्कोर 32 रन था। दूसरी विकेट 42 रनों के स्कीर पर गिरी थी। तीसरी विकेट 172 रनों  पर आउट हुइ थी जब पराग 76 रन बनाकर मोहित शर्मा की गैंद पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट हुए थे।  पूरी मैहनत लगाने के बाद राजस्थान की टीम 196 रन बनाने में कामयाब हुइ थी।

S.NoBatsman RunsBalls
1Y jaiswal2419
2J. Butler810
3S. Samsons6838
4R. Parag7648
5S. Hetmyer135
Total Runs 196 (3 wickets, 20 overs)

गुजरात बैटिंग इनिंग

गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने की।  शुरुआत  में शुभमन गिल ने कोइ भी रिस्की शाट नही खेले। दोनो खिलाड़ी पावरप्ले के 6 ओवर तक नाटआउट थे जिसमें शुभमन गिल 23 रन और साई सुदर्शन 21 रन बनाकर  खेल रहे थे। पानरप्ले के आखिरी ओवर में शुभमन गिल ने एक चौका और एक छक्का भी जड़ा था। गुजरात ने 6.5 औवर में 50 का आंकड़ा पार कर लिया था। शुभमन गिल और साई सुदर्शन का पाटनर्शिप 64 रन तक पहुंच गइ थी जब साई सुदर्शन 29 गैंद में 35 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने भी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। उन्होने  35 ओवरों में अपना अर्धशतक लगा दिया था। शुभमन गिल 44 गैंदों में 72 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे।

मैच के बीच में कुछ समय के लिए बारिश भी हुइ थी। बारिश के बाद गुजरात की टीम ने अच्छा कमबैक किया। कुलदीप ने 11वें ओवर में 2 विकेट झटका दी थी। इसके बाद शंकर 16 रन और तेवतिया 22 रन बनाकर आउट हो गए। एस खान ने एक चौका और एक छक्का लगाकर 14 रनों की पारी खेली।

आखिरी में पारी को संभालने आए रशीद खान और उन्होने 4 चौके लगाकर 24 रन बनाए थे।  आखिरी गैंद में चौका लगाकर रशीद खान ने गुजरात के नाम तीसरी जीत दर्ज कर ली।  

S. NoBatsmanRunsBalls
1S. Sudharsan3529
2S. Gill7244
3M. Wade46
4A. Manohar12
5V. Shankar1610
6R. Tewatia2211
7S. Khan148
8Rashid Khan2411
9N. Ahmad00
Total Runs 199 (7 wickets, 20 overs), Gujrat Titans won by 3 wickets

Leave a comment