ICC cricket world cup 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर दिया है। यह छठी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया साल 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में भी वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाये। ये स्कोर इतना बड़ा नहीं था और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया और वर्ल्ड कप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।
अगर बात करें भारत की तो इस टूर्नामेंट में भारत की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फाइनल मैच में समय ने साथ नहीं दिया और थोड़ा भारत की परफॉरमेंस भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और उन्होंने वर्ल्ड कप जितने का मौका गँवा दिया।
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला गया फाइनल मैच
ICC Cricket world cup 2023 का फाइनल मैच Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला गया। ये स्टेडियम दुनिया का सबसे लम्बा है। अगर बात करें इसकी बैठने की क्षमता की , तो इस स्टेडियम में लगभग 1,32000 लोग बैठ सकते है।
यह मौका भी ख़ास था और ज्यादातर भारतीय fans मैच देखने के लिए अदमदाबाद पहुंचे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर उनका दिल तोड़ दिया।
भारतीये fans का छलका दर्द :वर्ल्ड कप जीतने का सपना हुआ चूर चूर
India Vs Australia icc odi world cup 2023 final मैच का विवरण
ICC ODI world cup 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने टॉस जीता और उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। शुरुआत में रोहित शर्मा ने अच्छे शॉट खेले। दूसरी तरफ शुभमन गिल इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे थे और पांचवे ओवर में Mitchel Starc की बॉल पर Adam Zampa के हाथों कैच आउट हो गए।
शुभमन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। हर मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली ने शानदार अर्ध शतक की पारी खेली। अभी शुभमन के आउट होकर सिर्फ 4 ही ओवर निकले थे की 10वें ओवर में रोहित शर्मा भी 47 रन बनाकर आउट हो गए।
अब भारत के लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो गया था क्यूंकि भारत के दोनों शुरूआती बल्लेबाज आउट हो गए थे
इसके बाद श्रेयस 4 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली भी 54 रन बनाकर पवेलियन की और चल पड़े। इसके बाद KL Rahul ने पारी को संभाला। उन्होंने शानदार 66 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद भारत के खिलाडी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। रविंद्र जडेजा सिर्फ 9 रन और सूर्येकुमार यादव केवल 18 रन बना पाए। । भारत की टीम कुल 240 रन बना पाई।
ICC ODI world cup 2023Player of the Tournament
भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज विराट कोहली को “Player of the Tournament” का खिताब दिया गया। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में बोहत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 95.63 की औसत से 765 रन बनाये है।
इन 11 मैचों में उन्होंने 6 बार अर्ध शतक लगाए है और 3 बात उन्होंने शतक लगाए है। इतनी बेहतरीन पारियां खेलने के बाद विराट को वर्ल्ड कप न जितने का दुःख हमेशा रहेगा। लेकिन हर भारतीय और क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली का नाम हमेशा ही चमकता रहेगा।