Tiger 3 फिल्म के ट्रेलर के बाद इमरान हाश्मी चर्चाओं में बने हुए है। इस फिल्म में Emraan Hashmi एक विलन का रोल निभा रहे है।
लेकिन आपको बता दें की इमरान हाशमी बहुत सी हिट फिलमों मे काम कर चुके है जिनमे jannat (2008), Once Upon a Time in Mumbai (2010) ओर Dirty Picture (2017) जैसी फिलमें शामिल है।
इमरान हाश्मी का recent interview
Emraan Hashmi ने टाइगर 3 फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा की पिछले 5-6 सालों में उन्हें कई मौके मिले सलमान के साथ काम करने के लेकिन किसी वजह से नहीं कर पाए। उन्होंने कहा की सलमान खान के साथ काम करके उन्हें काफी मजा आया।
एक्टर्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की दो तरह के एक्टर्स होते है , एक वो जो सोचता है की फिल्म सिर्फ उसकी वजह से चली और एक वो जो इस बात को अच्छे से समझता है की फिल्म में सभी लोगों का योगदान रहा है।
उनके हिसाब से सफलता हो हैंडल करना बहुत जरुरी है।
इमरान अपनी फिटनेस का रखते है ख़ास ख्याल
इमरान ने अपनी फिटनेस के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा की वो रोज सुबह 60-90 मिनट कसरत करते है। उनके हीसाब से हर आदमी को संतुलित खाना खाना चाहिए।
महेश भट्ट परीवार से है खास रीशता
इमरान हाशमी का महेश भट्ट के परीवार से करीबी रिशता है। जन्नत जैसी फिलम के अभिनेता हिंदी सिनेमा की जानीमनी अदाकारा
आलिया भट्ट के दुूर के cousine brother है। और इस बात के बारे में बहुत कम फिलम प्रेमी जानते है।
इमरान हाशमी दे चुके है कई हिट फिल्में
इमरान हाशमी ने अपने फिलमी सफर में कई हिट फिलमें दी है जिनमें Gangster, Jannat, Dirty Picture, Murder, Murder 2, Once Upon a Time in Mumbai जैसी फिटस शामिल है।
इमरान के फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2003 में हुइ थी
इमरान हाशमी की पहली फिल्म 2003 में आई थी और वह फिल्म थी फुटपाथ (2003)