Modi in Dressing room: जब मोदी जी अचानक पहुंचे ड्रेसिंग रूम में

Modi: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टीम इंडिया अपने ड्रेसिंग रूम में थी की अचानक हमारे देश के माननिये प्रधानमंत्री और अमित शाह जी उनसे मिलने ड्रेसिंग रूम में आ जाते है।

उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की पीठ थपथपाते हुए कहा की तुम लोगों ने बहुत अच्छा खेला है। पिछले १० मैच जीते है तुमने। हार जीत तो चलता रहता है।
उन्होंने आगे कहा की पूरा देश आप लोगों को देख रहा है। उन्होंने सोचा की टीम से मिल लिया जाए। इस लेख में आपके पसंदीदा का उल्लेख है hats बेहद कम कीमतों पर. उसी दिन डिलीवरी, ड्राइव-अप डिलीवरी या ऑर्डर पिकअप में से चुनें।


टीम के कोच राहुल द्रविड़ , रविंद्र जडेजा , शुभमण गिल , और बुमरा से भी उन्होंने हाथ मिलाया।
उन्होंने शम्मी की भी पीठ थपथपाई और कहा तुमने इस बार बोहत अच्छा गेम खेला है।

मोदी जी ने पूरी टीम को दिल्ली आने का आमंत्रण दिया है।

Modi जी ने हमेशा खिलाडियों को किया है प्रोत्साहित

ये मौका भी खास था और भारत की टीम पुरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा था। लेकिन आखिरी मैच हारने की वजय से वर्ल्ड कप किसी और का हो गया।
टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मोदी जी ड्रेसिंग रूम में पहुंचते है और टीम को एक दूरसे को हौसला देने के लिए कहते है।
ये एक ऐसा क्षण था जब पूरा देश गम में डूबा था। तो टीम तो दुखी होगी ही। यही कारण था की मोदी जी उनसे मिलने पहुंचने।
हमेशा से ही मोदी जी खिलाडियों को हौसला बढ़ाते रहते है चाहे वो क्रिकेट हो या ओलिंपिक खिलाडी हो। वो अपना कर्तव्य हमेशा से निभाते आये है।

Leave a comment