IPL 2024 में हैड के शतक की बदौलत हैदराबाद ने बैंगलौर को 25 रनाें से हराया।

Key Highlights

15 अप्रैल को हैदराबाद और बैंगलौर के बीच IPL 2024 का 30वां मैच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने  टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया।

हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर  287 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। हैदराबाद की तरफ से हैड ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होने कुल 41 गैंदो का सामना किया था। और हैड को इस मैच में का खिताब भी दिया गया था।

287 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए बैंगलौर की टीम 20 औवर में 262 रन ही बना पाइ थी। और उन्हे 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बैंगलौर की तरफ से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली ।

SRH VS RCB, Match 30 of Tata IPL 2024

Toss

इस मैच में बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी करने का फैसला किय़ा।

Player of the Match

ट्रैविस हैड को Player of the Match का खिलाब दिया गया। हैड ने 41 गैंदों का सामना कर 102 रनों की पारी खेली।

हैदराबाद की बैटिंग इनिंग

हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हैड ने की। हैदराबाद की इस जोड़ी ने बहुत अच्छी शुरुआत के साथ अपनी टीम को काफी मजबूत कर लिया था। 100 रनों का आंकड़ा पार करने के बाद भी हैदराबाद के दोनो ओपनर खिलाड़ी क्रिज पर टिके हुए थे। अभिषेक शर्मा ने कुल 34 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल है और उन्होने 22 गैंदों का सामना किया। 9वें औवर की पहली बॉल में अभिषेक शर्मा कैच आउट हो गए थे  जब टीम का स्कोर 108 रन था।

अभिषेक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए क्लासेन। क्लासेन के लिए किसी तरब का दवाब नही था क्योकि अभी टीम की स्थिती काफी मजबूत थी। क्लासेन ने भी बैटिंग में हैड का पूरा साथ दिया। एक तरफ जहां हैड ने शतक की पारी खेलकर टीम में जोश भर दिया था वहीं दूसरी तरफ  क्लासेन ने भी 67 रनों की शानदार पारी खेली। हैड जब 102 रन बनाकर आउट हुए थे उस वक्त टीम का स्कीर 12.3 ओवर में 165 रन था।

हैदराबाद की आखिरी विकेट क्लासेन आउट हुए थे। उसके बाद बैटिंग करने मारक्रम आए। मारक्रम ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे और वह 17 गैंदों में 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मारक्रम का साथ समद ने भी बखूबी निभाया। समद ने भी 10 गैंदों मे 37 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चोके और 3 छक्के शामिल है।

हैदराबाद की पारी में कुल 19 चौके और 22 छक्के लगे। हैड ने 8 और क्लासेन ने 7 छक्के लगाए।

अगर बात करें बैंगलौर की गैंदबाजी की तो फरगुसन ने 4 ओवर 52 रन देकर 2 विकेट लिए। टोपले नें भी एक विकेट ली।

क्रम खिलाड़ी का नामरनचौकेछक्के
1A. Sharma34 (22 balls)22
2T. Head102 ( 41 balls)98
3H. Klaasen (WK)67 (31 balls)27
4A. Markram32 (17 balls)22
5A. Samad37 (10 balls)
Total Runs 287 ( 3 wickets , 20 overs)

बैंगलौर गैंदबाजी

खिलाड़ी का नामओवररनविकेट
W. Jacks3320
R. Topley4681
Y. Dayal4510
L Ferguson4522
V.V. Kumar4640
M. Lomror1180
Banglore Bowling

बैंगलौर की बैटिंग इनिंग

287 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में बैंगलौर की तरफ से पारी की शरुआत विराट कोहली और डुप्लेसी ने की। दोनो खिलाड़ियों ने शुरुआत में काफी तेज रफ्तार से रन बनाए। 6 ओवर खत्म होने पर बैंगलौर ने 80 रन बना दिए थे। विराट कोहली ने 20 गैंदो का सामना करके 42 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 7वें औवर में विराट कोहली मारकन्डे की बॉल पर आउठ हो गए। इसके बाद डुप्लेसी का साथ देने जैक्स आए, लेकिन वह कुछ खास नही कर पाए और केवल 4 गैंदों का सामना करके 7 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करमे पटीदार आए।  इस समय टीम को एक अच्छी पार्टनर्शिप की जरुरत थी लेकिन पटीदार भी  9 रन बनाकर मारकन्डे की बॉल पर आउट हो गए।

डुप्लेसी अभी तक टिके हुए थे। उन्होने 28 गैंदो का सामना करके 62 रन बना लिए थे जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। डुप्लेसी भी 10वें ओवर मे कमिंस की बॉल पर क्लासेन के हाथ कैच आउट हो गए। 10वें ओवर में ही ऐस चौहान भी बिना खाता खोले आउट हो गए।

अब बैंगलौर के लिए मुश्किले बढ़ गइ थी क्योकि 122 रनों के स्कोर पर उनके 5 खिलाड़ी पेवेलियन रवाना हो चुके थे। अब पारी को संभालना बैंगलौर के लिए एक चुनौती बन गई थी। अब बैटिंग करने दिनेश  कार्तिक आ गए थे। दूसरी तरफ कार्तिक का साथ देने लोमरोर थे। दोनों ने कुछ समय के लिए पारी को काफी अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया। लोमरोर भी 15वें ओवर में  19 रन बनाकर आउट हो गए थे। दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम को जिताने के लिए काफी मशक्त की  लेकिन वह भी 83 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। कार्तिक ने 5 चौके और 7 छक्के लगाए।

ए रावत ने 25 रनों की और वि कुमार ने 1 रन की पारी खेली. बैंगलौर की टीम 20 औवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पाइ और उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा।

हैदराबाद गैंदबाजी

क्रमखिलाड़ी का नामरनचौकेछक्के
1Virat Kohli42 (20 balls)62
2F. Du Plessis (C)62 (28 balls)74
3W. Jacks7 (4 balls)10
4R. Patidar9 (5 balls)01
5S. Chauhan0 (1 ball)00
6D. Karthik83 (35 balls)57
7M. Lomror19 (11 balls)02
8A. Rawat
Not Out
25 (14 balls)50
9V.V. Kumar
Not Out
1 (2 balls)00
Total Runs 262 (7 wickets, 20 overs)

खिलाड़ी का नामओवररनविकेट
A. Sharma1100
B. Kumar4600
S. Ahmad1180
T. Natarajan4471
P. Cummins(C)4433
M. Markande4462
J. Unadkat2370
Hyderabad Bowling

Leave a comment