Dhak Dhak movie आज 13.10.2023 को रिलीज़ हो गई है। लोगो को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है। इस फिल्म में लीड रोल में सभी महिला कलाकारों का होना भी इसे अलग फिल्म साबित करता है।
X पर लोग इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। अभी तक सभी लोग इस फिल्म को एक बेहतरीन बता रहे है।
इस फिल्म में 4 आम महिलाओं का उनका घूमने के लिए जूनून उन्हें मजबूर कर देता है और वो चारों खतरों से भरे सफर पर निकल जाती है।
इस फिल्म के बारे में 2022 में पहले ही बताया गया था और इसकी ज्यादातर शूटिंग दिल्ली , हिमाचल प्रदेश और लेह लद्दाख में हुई है।
जैसा की इस फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया था की कैसे चारों इस खतरों से भरी यात्रा की तैयारी करती है। वो चारों इस यात्रा को बाइक् पर पूरा करना चाहती है।
एक dialogue में रत्ना पाठक शाह बोलती है की Khardung La हाईएस्ट मोटोरेबल रोड है और वो वहां एक बार जाना चाहती है। हमारे साझेदारों से मिलें,shoes – फैशनेबल जूते में अग्रणी!
फिल्म में लीडिंग एक्ट्रेसेस
इस फिल्म में चारों महिला कलाकार है। इसमें Dia Mirza, Ratna Pathak Shah, Fatima Sana Shaikh, और Sanjana Sanghi है।
कैसे चार महिलायें Khardung La जैसी खतरों से भरी जगह पर बाइक राइड करके पहुँचती है। यह फिल्म खतरों से भरी होने के साथ साथ emotions, और प्यार को भी दिखती है।
फिल्म से जुडी टीम
Writer and Director : इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर श्री तरुण डुडेजा है। उन्होंने इस फिल्म में दोनों रोले निभाए है। एक पहले इस फिल्म को लिखा और फिर खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है।
Producers:इस फिल्म को अजित अंधारे , केविन वाज़ , प्रांजल खंडडिया और तापसे पन्नू के दवारा प्रोडूस किया गया है। इस फिल्म को BLM Pictures, Outsider Films Productions and Viacom18 Studios के बैनर तले बनाया गया है।