भारत की फिल्म अभिनेत्रियां भारत में ही नहीं पुरे वर्ल्ड में सबसे सुन्दर और प्रतिभशाली है। South Indian Cinema की फिल्मे आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
साउथ इंडियन फिल्मी टच बॉलीवुड की फिल्मों में देखने को नहीं मिलता। यही कारण है की आज के समय में लोगों के बीच साउथ सिनेमा की दीवानगी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। इंडस्ट्री की फ़िल्में ऑस्कर अवार्ड्स तक के लिए जानी जाती है।
अब बात करते है साउथ सिनेमा में काम करने वाली अभिनेत्रियों की कमाई के बारे में। इनमे बहुत सी अभिनेत्रियां ऐसी है जो एक फिल्म के लिए 10 करोड़ तक की फीस लेती है
Trisha Krishnan
एक ऐसा नाम है जिसे फ़िल्मी दुनिया में हर कोई जानता है। उन्होंने अपने करियर में लगभग 60 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी , तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है लेकिन ज्यादातर फिल्मे वो तमिल और तेलुगु करती है । वो एक ऐसी अदाकारा है जो हर तरह के रोल में खुद को ढाल देती है।
उन्हें Filmfare Award (South) for Best Actress दो बार मिल चूका है। उन्होंने 1999 में “Miss Chennai pageant “का खिताब जीता था और उसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी दुनिया के सफर की शुरुआत की थी। हाल ही में उनकी फिल्म “Leo” 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ हो गयी है।
Trish Krishnan की एक फिल्म की फीस : 3 से 5 करोड़
Nayanthara
Nayanthara को “लेडी सुपरस्टार” ऑफ़ तमिल सिनेमा के नाम से भी जाना जाता है । हाल ही में आयी ख़बरों के हिसाब से उन्हें कमल हसन के साथ काम करने के लिए 12 करोड़ तक का ऑफर मिल रहा है। अगर ऐसा होता है तो वो Highest paid actress बन जाएगी। यदि आप बाज़ार में हैं clothes, हमारा मंच आपकी सबसे अच्छी पसंद है! सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल!
नयनतारा ने तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम में लगभग 80 फ़िल्में की है।
साल 2003 में उन्होंने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की थी। उन्हें 5 बार Filmfare Award (South) मिल चुके है।
सितम्बर 2023 में शाह रुख खान के साथ उनकी फिल्म “JAWAN” रिलीज़ हुई थी।
Nayanthara की एक फिल्म की फीस : 5 से 10 करोड़
Samantha Ruth Prabhu
इसी फ़िल्मी सिलसिले में अब बात करते है Samantha Ruth Prabhu की, जिन्होंने अपने फ़िल्मी सफर में लगभग 45 फिल्मों में काम किया है। वो भी अपनी एक्टिंग का लोहा साबित कर चुकी है। उन्होंने बहुत सारे अवार्ड जीते है जिसमे Filmfare Award (South) भी शामिल है।
उनकी शादी साल 2017 में Naga Chaitanya से हुई थी।
Samantha Ruth Prabhu की एक फिल्म की फीस : 3 से 5 करोड़
Kajal Aggarwal
साउथ इंडियन सिनेमा में Kajal Aggarwal एक जाना माना नाम है । उन्हें हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन मुख्य रूप से वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती है।
साल 2004 में आई फिल्म “Kyun! Ho Gaya Na” से उन्होंने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्हें एक छोटा रोल मिला था। उसके बात वो कभी रुकी नहीं और आजतक दर्शकों के दिलों में राज कर रही है। उन्हें बहुत सारे South Indian International Movie Awards मिल चुके है।
Kajal Aggarwal की एक फिल्म की फीस : 2 से 5 करोड़