Tejas फिल्म 27 अक्तूबर को रिलीज हो गई है। कंगना रनोत ने इस फिल्म मे एक पायलट का रोल निभाया है। कंगना रनोत ने वायु सेना पायलट तेजस गिल का रोल निभाया है जो एक मिशन पर तेजस जैट पर थी और मिशन का नाम भी तेजस था।
सोसल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों की मिक्स प्रतिक्रिया है। कोइ इस फिल्म को साधारण फिल्म बता रहा है तो कोइ इसे राष्ट्रभक्ति से भरी फिल्म बता रहा है।
इस फिल्म मे भारतीए वायु सैना की देशभक्ति और उनकी बहादुरी को दिखाया गया है। इसकी पूरी कहाना पायलट तेजस के आसपास घुमती है, कैसे वह अपने अफसरों की बात को टालकर अपनी जान खतरे मे डालकर उन्हे बचाने की कोशिश करती है।
फिल्म की मुख्य कहानी
इस फिल्म मे पायलट जिसका रोल कंगना निभा रही है वह एक भारतीए जासूस को छुड़ाने की कोशिश करती है जिसे पाकिस्तान ने बंदी बना रखा है।
इस फिल्म मे दीखाया गया है कि कैसे मिशन के लोग पहाड़ों मे छिपे आतंकवादियों से लड़ते है और उन्हे ख़त्म करते है।
इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन रिलिज के पहले दिन उतना ज्यादा साथ फिल्म को नही मिल पाय़ा।
फिल्म की कलेक्शन को देखकर अब लग रहा है की “Tejas” कंगना की लगातार पांचवी हिंदी फ्लॉप फिल्म बन सकती है। इससे पहले उनकी 4 फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी है जिसमे 2022 में आई “Dhaakad”, 2021 में “Thalaivi”, 2020 में आई “Panga” और “Judgementall Hai Kya” जो की 2019 में आई थी।