सलमान खान की धमाकेदार फिल्म Tiger 3 आ रही है इस दिवाली

सलमान खान की धमाकेदार फिल्म Tiger 3 इस दिवाली 12 नवंबर को आ रही है सिनेमाघरों में।

फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाश्मी जैसे कलाकार है।

इस फिल्म में इमरान हाश्मी नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आ चूका है और इसे देख कर लगता है की फिल्म फुल एक्शन से भरी है और दर्शकों को एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है जैसी फिल्मों की तरह इसमें भी बहुत रोमांच आएगा।


फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है की इमरान हाश्मी सलमान खान को बोलते है की हिंद्स्तान का नक्शा ही वो दुनिया से मिटा देगा और कैसे टाइगर उसके इस इरादे को मिटी में मिला देता है।

Tiger 3 का पहला ट्रेलर

Tiger 3 का दूसरा ट्रेलर

Leave a comment