Ankit Baiyanpuria सोनीपत के रहने वाले है। वह एक wrestler से fitness influencer बन गए है। जून 2023 में उन्होने “75 Hard Challenge” को सफलता पुर्वक पूरा किया था जिसके बाद अंकित का नाम सोशल मिडीया में बहुत ज्यादा मशहूर हो गया। 75 Hard Challenge से अंकित को इतना ज्यादा फेम मिला जितना आजतक किसी और को नही मिला होगा।
Ankit Baiyanpuria का TV Interview
अंकित ने बताया कि उनका मकसद लोगों को जागरुक करना है। उनका मानना है कि लोगों को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहना जरुरी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होने कभी सोचा था कि वह इतने मशहूर होंगे तो उन्होने बताया कि उन्हे विश्वास तो था लेकिन इतना ज्यादा फेम मिलेगा ये कभी नही सोचा था।
अंकित ने ये भी बताया कि भागनत गीता और शिवपूराण को बहुत ज्यादा मानते है क्योंकि ये महान किताबें उन्हे मानसिक तौर पर काफी ज्यादा मजबूत बनाती है।
75 Hard Challenge की शुरुआत
अंकित ने फिटनैस की शुरुआत बहुत छोटी उम्र मे कर दी थी। शुरुआती जीवन मे अंकित पहलवीना किया करते थे। मशहूर होने से पहले भी वह फिटनैस का पूरा ध्यान ऱखते थे। उनका देसी अंदाज और कसरत करने का तरिका भी बिल्कुल अलग है जिसकी वजह से लोगो के बीज अंकित का नाम काफी चर्चाओं आ गय़ा।
फिटनैस के अपने सफर के बीच उन्हे Andy Frisella के 75 दिनों के Hard Challenge के बारे में पता चला जिसे अंकित ने पूरा करने का फैसला कीया।
उनका अंदाज और दैसी तरिके का खान पान लोगों को इतना पसंद आया कि सिर्फ 28 दिनों में उनके 2.5 million followers हो गए थे।
अंकित ने 75 दिनों के Hard Challenge को पूरा भी किया। जिसकी वजह से उनका नाम इतना ज्यादा मशहूर हो गया कि देश का बड़े से बड़ा Youtuber उनका interview लेना चाहता है।
कोन हे Andy Frisella?
Andy Frisella एक entrepreneur, bestselling author और public speaker है जो 75 Hard Challenge के क्रिएटर भी है।
अंकित का 75 Hard Challenge का अनुभव
अंकित ने बताया कि फिटनैस के सफर के दौरान उन्हे जब 75 Hard Challenge के बारे मे पता चला था तो उन्होने इसे पूरा करने की ठान ली थी।
उन्होने बताया कि उनका सफर अच्छा रहा। हर दिन कुछ अलग नही होता था क्योंकि
75 दिनो तक रुटिन एक जैसा था। इस Challenge से उन्हे काफी अच्छे परिणाम मिले।
शुरु में challenge को पूरा करना काफी मुश्किल था लोकिन कुछ दिनों बाद यह आसान हो गया था। अंकित ने बताया कि बीच में काफी बार उनका मन इस Challenge को छोड़ने का भी हुआ लेकिन अपनी इच्छा शक्ति और संकल्प के दम पर उन्होने Challenge का करना जारी ऱखा और इसे पूरा करके भी दिखाया।
पहले Zomato Delivery Boy का काम करते थे अंकित
अंकित फेम पाने से पहले Zomato में Delivery Boy का काम करते थे। एक interview में अंकित ने बताया था कि वह एक मध्यवर्ग के परिवार से ताल्लुक रखते है। अपनी जरुरतों को पूरा करने का लिए उन्होने Zomato में काम करना शुरु किया था लेकिन 75 hard Challenge ने उनका जीनव ही बदल डाला।