Cricket World Cup 2023, 45 दिन और 48 मैच

Cricket World Cup 2023 के पहले मैच से पहले सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इक्क्ठे हुए थे।

वर्ल्ड कप का भारत में होना एक बड़ी बात है क्यूंकि इस देश में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी क्रिकेट प्रेमी है।

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक अगले 45 दिनों में 48 मैच खेले जायेंगे।

वर्ल्ड कप का पहला  मैच 5 अक्टूबर को  England और New Zealand  के बिच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है।

यहां आये सभी कैप्टैन्स ने रवि शास्त्री से बात करते समय अपने विचार रखे और टूर्नामेंट को लेकर अपनी उम्मीदों के बारे में बताया। सभी कप्तानों ने अपनी उत्सुकता और तैयारियों के बारे में बताया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins  ने कहा की वो टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित है।  उन्होंने आगे कहा की ऐसे बहुत कम इवेंट्स होते है जब आधे से ज्यादा दुनिया मैच देख रही हो।  ये ऐसा टूर्नामेंट है जब ज्यादातर लोग मैच देखना चाहते है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा की जितने भी खिलाड़ी यहां पर उपस्थित है वो सभी अपने देश के लिए कुछ हासिल करना चाहते है।उन्होंने आगे कहा की वह बचपन से 50 ओवर के वर्ल्ड कप का सपना देखकर बड़े हुए है और भारत के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते है। उन्हें उम्मीद है की ये एक अच्छा टूर्नामेंट होगा।

New Zealand के कप्तान Kane Williamson ने कहा की उनकी टीम का पूरा ध्यान उनके क्रिकेट के स्टाइल पर है और ये उन्हें बेहतर परफॉरमेंस के लिए एक अच्छा मौका देता है।

श्री लंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा की वो टूर्नामेंट को लेकर उत्सुक है। उनकी टीम ने चौटिल होने के कारण  काफी संघर्ष किया है।

भारत: क्रिकेट विश्व कप 2023 का मेजबान

क्रिकेट वर्ल्ड कप २०२३ को भारत के दवारा होस्ट किया जा रहा है। भारत एक ऐसा देश है जहाँ दुनिया के सबसे ज्यादा क्रिकेट प्रेमी है। इस देश में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी क्रिकेट प्रेमी है और सभी क्रिकेट वर्ल्ड कप को एक त्यौहार के रूप में मानते है।

यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब भारत पूरा टूर्नामेंट होस्ट कर रहा है।

भारत ने इससे पहले तीन बार 1987, 1996 और 2011 में विश्व कप की मेजबानी की है, लेकिन जॉइंट होस्ट के रूप में।

Total teams in Cricket world cup

कुल 10 टीमें क्रिकेट विश्व कप 2023 खेल रही हैं और उनकी सूची नीचे दी गयी है

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंगलैंड
  • न्यूजीलैंड
  • पाकिस्तान
  • अफ़ग़ानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • श्री लंका
  • दक्षिण अफ्रीका
  • नीदरलैंड

ICC क्रिकेट विश्व कप का इतिहास

क्रिकेट का टूर्नामेंट ICC के द्वारा आयोजित किया जाता है। ICC वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी है। ICC को 1909 में ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के प्रतिनिधियों के द्वारा बनाया गया था। ICC वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट है जब आधी दुनिया क्रिकेट मैच देख रही होती है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी जब पहली बार ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। ये वर्ष क्रिकेट के इतिहास का सबसे खास वर्ष था क्यूंकि यहीं से इस विश्वप्रसिद्ध टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी।

क्रिकेट के पहले तीन वर्ल्ड कप इंग्लैंड के द्वारा ही आयोजित किये गए थे। लेकिन १९८७ के बाद से के इस टूर्नामेंट की दुनिया के और देशों ने भी आयोजित करना शुरू कर दिया था जिसकी शुरुआत 1987 के वर्ल्ड कप से हुई। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पकिस्तान के द्वारा आयोजित किया गया था। ये पहला वर्ल्ड कप था जो इंग्लैंड से बाहर आयोजित किया गया था। यह 8 अक्टूबर से 8 नवंबर 1987 तक खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 1987 की विजेता थी जिसने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया था।

पहले क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम

पहला क्रिकेट विश्व कप वेस्टइंडीज ने जीता था, जिसने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था।

1975 से 2023 तक एक दिवसीय(ODI) क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीमें

सालविजेता
1975वेस्ट इंडीज
1979वेस्ट इंडीज
1983भारत
1987ऑस्ट्रेलिया
1992पाकिस्तान
1996श्री लंका
1999ऑस्ट्रेलिया
2003ऑस्ट्रेलिया
2007ऑस्ट्रेलिया
2011भारत
2015ऑस्ट्रेलिया
2019इंग्लैंड
2023वर्ल्ड कप चल रहा है है। अभी तक कोई नतीजा नहीं।

विश्व कप आयोजन के लिए 10 शहर, 10 स्टेडियम

क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 10 शहरों में 10 अलग अलग स्टेडियम को चुना गया है। भारत में इस टूर्नामेंट का होना एक बहुत बड़ा रोमांच है। क्यूंकि भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहाँ क्रिकेट प्रेमी सबसे ज्यादा है। यहाँ के लोग न सिर्फ क्रिकेट मैच देखने के शौक़ीन है बल्कि गली गली शहर शहर क्रिकेट भी खेलते है।

भारत के हर कोने में क्रिकेट खेला जाता है। बात चाहे शहरों की करें चाहे गावो कस्बो की , हर जगह क्रिकेट खेला जाता है।भारत के हर राज्य, हर जिला स्तर पर भी क्रिकेट के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।

2023 में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप के सेमि फाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई और ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले जाएंगे।

अब बात करते है 2023 क्रिकेटर विश्वकप के फाइनल मैच की। जो भी टीमें फाइनल में पहुंचेगा , वो इस विश्वकप का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेलेगी।
मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम ,अहमदाबाद दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी क्षमता 132,000 है। इसी लिए इसे चुना गया है क्यूंकि फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की संख्या बहुत ज्यादा होगी।

जिन स्टेडियम में मैच होने है उनकी सूचि निचे दी गयी है

S.NOनामशहरक्षमताकुल मैच
1नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद1,32,0005
2एन चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलोर40,0005
3एम ए चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई50,0005
4अरुण जेटली स्टेडियमदिल्ली41,8425
5HPCA स्टेडियम धर्मशाला23,0005
6राजीव गाँधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियमहैदराबाद55,0003
7ईडन गार्डन स्टेडियमकोलकाता66,0005
8भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियमलखनऊ50,0005
9वानखेड़े स्टेडियम मुंबई32,0005
10महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियमपुणे37,4065

अब देखना ये है की इस साल क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कौन सी टीम ले जाती है।

Leave a comment