India VS Pakistan का रोमांच , 14 october, 2023

India vs Pakistan क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचित मैच जिसका इंतज़ार सभी क्रिकेट प्रेमी कर रहे है, 14 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप का यह पहला ऐसा मैच है जिसका इंतज़ार न सिर्फ भारत और पकिस्तान के लोग कर रहे है , बल्कि और देशों के लोग भी कर रहे है।

अभी तक दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों ने अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है।
भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट्स से हरा दिया था और दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था।

वहीँ पकिस्तान ने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराया था और दूसरे मैच में श्री लंका को 6 विकेट से हरा दिया था।

भारत और पाकिस्तान के बिच में क्रिकेट मैच में इतनी ज्यादा viewership बढ़ जाती है की सभी रेस्टोरेंट्स , स्ट्रीट्स और माल्स में सिर्फ मैच देखा जाता है। और ये नजारा दोनों देशो में देखने को मिलता है। क्रिकेट इतिहास में भारत और पकिस्तान सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाएं है।
आज तक जितने भी मैच इन दोनों टीमों के बिच में हुए है वो क्रिकेट इतिहास में सबसे भयंकर मैच माने गए है। और ऐसा ही कुछ नजारा कल यानि 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में देखने को मिलेगा।

भारत और पकिस्तान का ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास

क्रिकेट के इतिहास मे ODI वर्ल्ड कप में भारत और पकिस्तान का सात बार आमना सामना हुआ है और सातों मैच में भारत ने जीत हासिल की है।

ये मैच ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में साल 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में खेले गए थे।

नरेंदर मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

दोनों टीमों के बिच में होने जा रहा ये मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जायेगा।

मैच के शुरू होने से पहले होगा एक music शो

14 अक्टूबर को IND vs PAK मैच के शुरू होने से पहले लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन प्रस्तुति देंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के टॉप खिलाडी

भारत पाकिस्तान
1Ravindra jadeja Vs Australia
3/28 in 10 over
Saud Shakeel Vs Netherland
68/52
2Kl Rahul vs Australia
97/115
Mohammad Rizwan Vs Netherland
68/75
Mohammad Rizwan Vs Sri Lanka
131/121
3Virat Kohli Vs Australia
85/116

Virat Kohli Vs Afganistan
55/56
Harris Rauf Vs Netherland
3/43 in 9 overs
4Rohit Sharma Vs Afganistan
131/84
Abdullah Shafique Vs Sri Lanka
113/103
5Jasprit Bumrah Vs Afganistan
4/39 in 10 overs
Hasan Ali 4/71 in 10 overs

सोशल मीडिया पर fans BCCI का विरोध कर रहे है

जैसा की हमें ज्ञात हो गया है की भारत और पकिस्तान के मैच से पहले एक शो होगा जिसमे प्रसिद्ध गायक परफॉर्म करेंगे। लेकिन भारत के क्रिकेट fans अभी भी हैदराबाद में पकिस्तान की टीम को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के लिए विरोध कर रहे है। fans का कहना है की और टीमों की तुलना में पकिस्तान की टीम को इतना ख़ास क्यों माना जा रहा है।

मैच tickets की कीमत 15,000 तक

भारत और पकिस्तान के मैच के लिए टिकट्स की बुकिंग ICC ODI World Cup 2023 के official ticket partner BookMyShow द्वारा एक हफ्ता पहले ही लाइव कर दी गयी थी और घंटो के अंदर ही सारी टिकट बिक गयी थी। Base Level के टिकट की कीमत 2200 रखी गई थी और higher Level के टिकट की कीमत 15,000 रखी गयी थी।

टिकट को लेकर Bloomberg की रिपोर्ट में ये बताया गया है की कैसे एक शख्स ने 2200 में खरीदी गई टिकट को 10 गुना मेहेंगा बेचा था। निखिल वाधवानी नामक शख्स ने अपनी टिकट 22,000 में बेचीं थी

Leave a comment