Mohanlal मलयालम फिल्मों के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली अभिनेता है। आज 21 मई 2024 को यह अभिनेता 64 साल के हो गए है। उनके डायलॉग की वजह से वह लोगों के बीच बहुत ज्यादा विख्यात है। 40 साल से ज्यादा के अपने अनुभव के बल पर वह आज भी बड़ी बड़ी फिल्मों में काम कर रहे है। उनके अभिनय के लिए उन्हे काफी सारे अवॉर्ड भी मिले है जिनमें 5 राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड भी शामिल है।
सबसे बड़े अवॉर्ड पद्मश्री और पद्म विभूषण से भी उन्हे नवाजा गया है। अगर बात करे कुल संपती की तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह दक्षिण भारत के सबसे अमीर अभिनेता है और उनकी कुल संपती लगभग 380 करोड़ है।
मोहनलाल ने लगभग 325 फिल्मों मे काम किया है जिनमें सभी भाषाओं की फिल्में शामिल है। दर्शकों के बीच उनकी ऐसी छबि है कि जब भी उनकी कोइ फिल्म आने वाली होती है तो दर्शक पूरी इज्जत के साथ उनका स्वागत करते है। पिछले 40 सालों में लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता में कोइ कमी नही आई है ।