तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता और फिल्म निर्माता Ravi Teja ने हाल ही में एक शो मेंअपनी फिल्मों , जीवन और परिवार के बारे में बात की।
ये शो था “The Ranveer Show (TRS)” । रणवीर ने रवि तेजा से उनसे जुड़े कुछ सवाल पूछे और रवि तेजा ने सभी सवालों का जवाब बड़े सहज तरीके से दिया।
पहला सवाल: आप अपने failures के बारे में बताइये।
जवाब: मैं किसी भी चीज़ को ज्यादा seriously नहीं लेता हूँ। मैं एक नदी की तरह हूँ जिसमे आप मुँह धोते हो , कुली करते हो , नहाते हो , ये आप पर निर्भर करता है।
उन्होंने आगे कहा की जब से उन्होंने होश संभाला है तब से उन्होंने failure और struggle को ज्यादा seriously नहीं लिया है। वह हर क्षण का आनंद लेते है चाहे वो संघर्ष हो।
दूसरा सवाल :अगर आपसे आपका सबकुछ चाहे पैसा हो , फेम हो सबकुछ छिन जाए तो आप क्या करोगे?
जवाब: मैं दुबारा शुरू करूँगा। उन्होंने कहा की उनकी एनर्जी अभी भी पूरी है और ये उनकी प्रकृति है की वो हमेशा एनर्जेटिक रहते है।
तीसरा सवाल: आपका गांव कहाँ है ?
जवाब: इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की उनका जीवन बंजारा किस्म का रहा है। वो Rajahmundry, East godavari, जो की आंध्रप्रदेश में पड़ता है, वहां से तालुक रखते है। वो 8 साल के थे जब उनके पिताजी की नौकरी मुंबई में लग गई। उसके बाद वो और भी काफी शहरों में रहे जिनेम जयपुर, भोपाल शामिल है। उसके बाद वो सीधे हैदराबाद आ गए थे।
चौथा सवाल: क्या आप भगवान् में विश्वास करते है ?
जवाब: इसके जवाब में रवि तेजा ने कहा की वो भगवान् और पूजा करने में विश्वास नहीं करते। वो प्रकृति में विश्वास करते है और सकारात्मकता में भरोसा रखते है। उन्होंने आगे कहा की वो काम की प्रक्रिया का आनंद लेते है और काम को सबकुछ मानते है।
पांचवा सवाल: आप अपने बच्चों को जीवन में क्या सलाह देंगे?
जवाब: जो उन्हें पसंद होगा वो करें। ये उनका जीवन है और मैं उनके साथ हूँ। अगर उनके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहे तो वह उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा की वह अपने बच्चों के साथ खुल के बात करते है। और उनके बच्चे उनके best friends है।
1990 में की थी फ़िल्मी सफर की शुरुआत
रवि तेजा ने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत साल 1990 में की थी। शुरू की फिल्मों में उन्हें सहायक रोल मिलते थे लेकिन वह अपने काम करते चले गए और आखिर में इतने बड़े कलाकार बन गए है।
पहला मुख्य रोल उन्हें 1999 में आई फिल्म “Nee Kosam” में मिला। ये फिल्म एवरेज फिल्म रही लेकिन रवि तेजा को इस फिल्म के लिए अवार्ड भी मिला था। इसके बाद तो रवि तेजा की एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे आती रही और आज वह सबसे मेहेंगे कलाकार बन गए है।