Yamaha FZS और TVS Apache RTR-160 को टक्कर देने आ गई है Bajaj Pulsar N150

Pulsar N150:

बजाज की तरफ से Pulsar bikes सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। Pulsar bikes भारत में हर शहर , हर गावों और हर गली में देखी जाती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए बजाज ने नई बाइक Pulsar N150 लांच कर दी है।  इस बार बजाज ने Pulsar N150 को मार्किट में उतार दिया है। आपको बता दें की साल 2022 में बजाज ने Pulsar N160 लांच की थी और उस बाइक की सेल्स काफी ज्यादा हुई थी। 

इस बार बजाज ने N160 के डिज़ाइन को छोटे इंजन में देने की कोशिश की है। और इसका परिणाम है Pulsar N150 ।  इसका डिज़ाइन N160 से मिलता जुलता है।

New Bajaj Pulsar N150

बाइक प्रेमियों के लिए Pulsar N150 का लांच होना एक सुनहरा मौका है जिसमे उन्हें  छोटे इंजन में बड़े डिज़ाइन  वाली बाइक मिल रही है।  जैसा कि इस लेख में कहा गया है, आप स्मार्टफ़ोन और शीर्ष ब्रांडों पर उपलब्ध सौदों के अपने चयन को ब्राउज़ कर सकते हैं और उनका पता लगा सकते हैं cell phone सेवा योजनाएँ जो आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त हों।

इस बाइक की कीमत 1.17 लाख रखी गई है  और कंपनी इस बाइक की औसत 40-50 km/liter क्लेम करती है। 

Pulsar N150 का इंजन 150cc है।

ItemDescription
Front
 
Cow lens setup headlight with two LED DRLs
HeadlightsLED projector headlight
Alloys17 inch
TyreTubeless
Brakes (Front)Disk
Brakes (back)Drum
SeatPlain
Color OptionsBlack, Red, White
ConsoleTachometer
TechometerAnalog Tachometer
DisplayDigital Display for indicator , speed and fuel.
Charging PortUSB charging port like in N160
Lights (Rear)LED Tale lights, Halogen Indicators
Engine149.68cc single cylinder air cooled
Power14.5 PS
Torque13.5 Nm

Pulsar N150 तीन रंगो में उपलब्ध है

अगर बात करें कलर के बारे में , तो इस बार बजाज ने इस बाइक को तीन रंगों में पेश किया है। Pulsar N150 के रंग काला ,सफ़ेद और लाल है।

Bajaj Pulsar N150 और N160 comparison

अगर हम दोनों bikes मे कोइ एक पसन्द करना चाहते है तो हमे इन दोनों में अंतर पता करना होगा।

दोनों bike का design एक सा लगता है लेकिन दोनों में बहुत अंतर है।

अगर बात करें N160 की तो ये आपको 1.30 lakh मे मिलती है जबकी N150 आपको 1.17  lakh में मिलेगी।

N160 का engine 160cc का है और N150 का  engine 150cc का है।

Detailed comparison between N150 and N160

N160 में आपको Dual channel ABS मिलता है जबकि N150  में single channel ABS मिलता है।

N160 में आपको पिछते tyre में disk brake की option मिलती है लेकिन N150 मे Drum brake मिलती है।

Baja Pulsar N150 के प्रतिद्वंद्वी: Yamaha FZS और TVS Apache RTR-160

अगर इसकी तुलना TVS Apache RTR-160 से करते है तो दोनों में कुछ समानताएं है और कुछ अंतर पाया जाता है।
Pulsar N150 का इंजन 149.68cc है जबकि Apache RTR 160 का इंजन 159.7cc है।
Pulsar N150 में सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों ऑप्शन दी गयी है लेकिन RTR 160 में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट की ऑप्शन है इसमें कंपनी ने किक स्टार्ट की ऑप्शन नहीं दी है।
अब बात करते है ब्रैकिंग की, Bajaj Pulsar N150 और TVS Apache RTR 160 दोनों में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दी गयी है।दोनों ही बाइक में Tubeless टायर मिलते है।
दोनो बाइक में सीट में अंतर देखने को मिलता है। N150 में आपको सिंगल सीट मिलेगी लेकिन RTR-160 में स्प्लिट सीट मिलती है।

Leave a comment