भारत बनाम श्रीलंका (India vs sri lanka), ODI World cup 2023, Match 33

ODI World cup का 33वां मैच भारत और श्रीलंका (India vs sri lanka) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में में आज 02.11.2023 को 2 बजे शुरू हो गया है।
श्री लंका ने टॉस जीता और पहले भारत को बैटिंग करने का मौका दिया।

अगर बात करें दोनों टीमों की वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन की तो भारत ने 6 मैच खेले है और सभी मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। वही अगर बात करें श्री लंका की तो उन्होंने 6 मैच खेले है और सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है।

मैच की ताज़ा खबर (लाइव)

Player of the Match

इस मैच में भी महम्मद शमी ने लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने श्री लंका की टीम को अपनी दमदार बॉलिंग की बदौलत ढेर कर दिया। उन्हें इस मैच में “Player of the Match” का खिताब दिया गया।

मोहम्मद शमी साथ ही भारत के लिए ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी बन गए है। उन्होंने Zaheer Khan और Srinath को पीछे छोड़ दिया है। इस वर्ल्ड कप में अभी तक उन्होंने 14 विकेट ली है।

Sri Lanka : 55/10 (19.4)

श्रीलंका की तरफ से पारी की शुरुआत Pathum Nissanka और Dimuth Karunaratne ने की। लेकिन किसी ने सोचा नहीं होगा की दोनों ओपनिंग बैट्समैन जीरो रन बनाकर आउट हो जायेंगे।


एक तरफ Nissanka को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया तो दूसरी तरफ Dimuth को मोहम्मद सिराज ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया।

श्री लंका ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की 14 रन बनाकर उनकी टीम के 5 बैट्समैन आउट हो जायेंगे।

इसके बाद तो जैसे श्री लंका की टीम गहरी नींद में चली की। धीरे धीरे उनके सारे खिलाडी pavilion की तरफ जाना शुरू हो गए।श्री लंका की तरफ से सबसे ज्यादा कासुन रजिथा ने 14 रन बनाये। उनकी पूरी टीम 55 रन बनाकर आउट हो गई।

इस मैच में भारत की तरफ से काफी अच्छी बॉलिंग की गयी।


मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर श्री लंका की 5 विकेट झटक दी। वही मोहम्मद सिराज ने भी काफी अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट आउट कर दी।


जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिली।

Bharat : 357/8 (50)

After 50 overs

50 ओवरों की समाप्ति पर भारत ने 357 रनों का स्कोर बना दिया है। साथ ही भारत की 8 विकेट भी आउट हो गयी है।
सूर्यकुमार यादव ने 12 रन और रविंद्र जडेजा ने 35 रन बनाये।

श्रेयस अय्यर ने 56 बोलों में शानदार 82 रन बनाये।

After 40 overs

40 ओवरों की समाप्ति पर भारत के दो खिलाडी Virat Kohli 88 रन बनाकर और KL Rahul 21 रन बनाकर आउट हो चुके है।
भारत का स्कोर4 विकेट पर 264 रन है।

After 30 overs

30 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर २ विकेट खोकर 193 पहुँच गया है।

शुभमन गिल 92 रन बनाकर आउट।

After 25 overs

भारत के ओवर के बाद 151 रन एक विकेट पर।

शुभमन गिल और विराट कोहली अभी भी बैटिंग कर रहे है।

After 20 overs

20 ओवर ख़तम होने के साथ ही भारत का स्कोर हो गया है एक विकेट पर120 रन।

After 17 overs

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है।

भारत ने 17 ओवरों में 106 रन बनाये है जिसमे एक विकेट शामिल है।

रोहित शर्मा 4 रन बना कर दिलशान मदुशनाका के हाथों बोल्ड आउट हो गए है।

अंक तालिका में भारत और श्री लंका

अब बात करते है ODI World Cup 2023 की अंक तालिका में पॉइंट्स की। एक तरफ भारत जहाँ 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वहीँ श्रीलंका 4 पॉइंट्स के साथ 7वे स्थान पर है।

Leave a comment