Rekha: अभिनय की रानी का सफर

Rekha, भारत के सिनेमा में एक ऐसा नाम जो किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। एक अभिनेत्री जिसने बहुत छोटी उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था।

वह 170 से जयादा फिल्मों में काम कर चुकी है। उनका एक अदाकारा के रुप में सफर बहुत अच्छा रहा है। लेकिन साथ ही अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी वह काफी चर्चाओं में रही है।  कभी offscreen romance को लेकर, तो कभी अपने रिश्तों को लेकर, लोगों के बीच रेखा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन इन सबका उन्होंने अपने फिलमीं सफर में असर नही होने दिया।

रेखा का शुरुआती सफर का Interview

रेखा से जब इंटरव्यू में पूछा गया की उन्हें कैसा लगता है की वो अब इतनी बड़ी सुपरस्टार है। इस सवाल के जवाव में उन्होंने कहा की एक सुपरस्टार से ज्यादा वो एक कलाकार है।


इस इंटरव्यू में वो आगे कहती है की मीडिया में उनके बारे में कई बार गलत बातें फ़ैल जाती है लेकिन वो उन सब में ज्यादा ध्यान नहीं देती।

उनकी माँ चाहती थी की वो एक कलाकार बने। वो कहती है की वो 3 साल की में एक का रोले निभाया था और तब से ही उनका इस दुनिया का सिलसिला धीरे धीरे आगे बढ़ता गया।

रेखा की हिट फिल्में

रेखा के बहुत सारी ऐसी फ़िल्में है जिन्होंने उन्हें रातों रात फ़िल्मी दुनिय की रानी बना दिया। उनमे से कुछ फिल्मों का विस्तार निचे दिया गया है।

उमराव जान 1981

1981 में आई फिल्म “उमराव जान” के लिए उनके रोल की काफी ज्यादा तारीफ़ हुई थी क्यूंकि वो एक leading role था । इस फिल्म में उन्हें एक क़वायफ़ और कवयित्री का रोल निभाना था, और इसे निभाना आसान काम नहीं था।

एक क़वायफ़ और कवयित्री के रोल के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी और उस सबका परिणाम है की उन्हें इस फिल्म के लिए उन्हें National Award मिला था।


Leave a comment