Ranveer Allahbadia के शो में Yuvraj Singh से रणबीर ने जब उनसे पूछा की दर्शक और वो खुद ये जानना चाहते है की उनका और महेंद्र सिंह धोनी का रिश्ते कैसा है तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा की वह और महेंद्र सिंह धोनी क्लोज फ्रेंड्स नहीं है।
उन्होंने आगे कहा की क्रिकेट की वजह से ही उनकी दोस्ती है इससे ज्यादा और कुछ नहीं।
उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के बारे में भी बातें की। उन्होंने कहा की फील्ड पर आप दोस्त है लेकिन फील्ड के बाहर आपका दोस्त होना जरुरी नहीं है।
युवराज सिंह और महेन्दर सिंह धोनी दोनों ही खिलाडी T20 World Cup 2007 और ODI world cup 2011 में साथ खेल चुके है। दोनों वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। 2007 के T20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने भारत के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी की थी और 2011 के ODI वर्ल्ड कप में तो उन्हें “Player of the Tournament” का खिताब भी मिला था।