सुरक्षा के मामले में TATA NEXON है भारत की सबसे पसंदीदा गाड़ी

Tata Nexon एक ऐसी गाडी जिसने भारतीय मार्किट में सबसे सुरक्षित गाडी का खिताब अपने नाम किया था ।

बात करें आज के समय की तो tata nexon भारत की मार्किट में अपना जाल फैला चुकी है। और हो भी क्यों न, एक तो बड़ी गाडी और सुरक्षा में नंबर एक।
कोई भी व्यक्ति अगर गाडी खरीदने की सोचता है तो सबसे पहला सवाल सुरक्षा का ही आता है। और tata nexon ने safety test में पांच स्टार प्राप्त करके लोगों की इस दुविधा का दूर किया और बन गयी टॉप सेल्लिंग कार।

Safety test में TATA Nexon ने achieve किये 5 star

अगर tata nexon की सुरक्षा की बात करें तो इस गाडी ने GNCAP safety test में 5 star प्राप्त करके भारतीय मार्किट में एक नयी लहर लाइ थी।

GNCAP Safety Test क्या होता है?

GNCAP का पूरा नाम है Global New Car Assessment Program.

इस टेस्ट में गाडी की सुरक्षा को चेक किया जाता है। आज के समय में लोग गाडी खरीदने से पहले गाडी की सेफ्टी रेटिंग को ज़रूर देखते है।

GNCAP टेस्ट में इस बात की जांच की जाती है की मान लो अगर गाडी 50 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से दूसरी गाडी से टकरा जाती है तो गाडी को कितना नुक्सान होता है और गाडी में बैठे लोग कितने सुरक्षित होंगे।

इस टेस्ट में गाडी के आगे के हिस्से की क्रैश टेस्टिंग होती है। क्यूंकि टकरान होने पर ज्यादातर गाड़ियां आमने सामने होती है।

मारुती की मार्किट को टक्कर देना Tata Nexon के लिए नहीं था आसान

बहुत सी कंपनियां खासकर मारुती की मार्किट में पकड़ इतनी मज़बूत थी की TATA Nexonको सफल बनाना कंपनी के लिए आसान नहीं था। इस प्रॉब्लम का हल निकालने के लिए टाटा ने गाड़ी की सुरक्षा पर ध्यान दिया और इसकी मज़बूती और सेफ्टी फीचर्स की बदौलत मार्किट ने Tata Nexon का खुले दिल से स्वागत किया।

जब Tata Nexon को Global NCAP सेफ्टी टेस्ट में 5 star मिले तो लोग इस गाडी के बारे में बात करने लग गए और इसकी कीमत ज्यादा होने के वावजूत लोगों को सुरक्षा के मामले में इस गाडी ने आकर्षित कर लिया।


Leave a comment