Australia के औपनिंग बल्लेबाज David Warner ने टैस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला ले लिया है।
इसके साथ ही उन्होने एक दिवसीय क्रिकेट से भी सन्यास लेने का फैसला कर लिया है।
यह बात उन्होनें सोमवार को एक मिडिया चैनल को बताई.
साल 2023 मे हुए एक दिवसीय क्रिकेट टुरनामेंट मे आस्ट्रलिया ने भारत को हराकर छठी बार विश्वकप जीता था। इस टुरनामेंट में भी वार्नर ने बैहतरीन प्रदर्शन कीया था। उन्होनें 11 मैचों में 535 रन बनाए थे।
वार्नर अपने देश के लिए एक बैहतरिन खिलाङी रहे है। आसट्रेलिया की तरफ से ज्यादातर वह ओपनर खेलते है। साल 2009 मे उन्होने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
एक दिवसीय क्रिकेट में वार्नर ने 161 मैच खेले है जिनमे 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए है. इसमें 22 शतक शामिल है।
अगर बात करें टैस्ट करियर की तो उन्होनें टैस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 111 मैच में 44.58 की औसत से उन्होनें कुल 8695 रन बनाए है जिसमें 26 शतक और 36 अर्ध शतक शामिल है।
बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ टैस्ट क्रिकेट का 112 वां और आखिसी मैच खेलेंगे।
यह एक अच्छा निर्णय़ भी है क्योंकि इससे नए खिलाङियों को मौका मिलैगा।
उन्होने कहा कि वह अब ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते है । छोटे फौरमैट में वार्नर खेलते रहेंगे. 2025 मे होने वाली चैम्पियंस ट्राफी खेलने के भी इच्छुख है वारनर।