Sunriser Hyderabad ने IPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया (277/3)

Match Highlights, SRH Vs MI, IPL 2024

हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए IPL 2024 के मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हरा दिया।

यह मैच राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया। मुंबई ने टास जीतकर पहले बाल करने का फैसला किया।

इस मैच में ऐसा लग रहा था कि छक्के और रनों की एक आंधी चल रही हो। दोनों ही टीमो ने मैच को बहुत ही रोमांचित बना दिया था।

इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में से सबसे खास मैच यही था। इस मैच ने रोमांच के साथ साथ इतिहास के कई रीकार्ड को भी तोड़ दिया है। इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि हैदराबाद ने 277 रन बनाकर IPL में सबसे बड़ा सकोर बनाने का खिताब अपने नाम कर दिया है। हैदराबाद के इस सकोर को खड़ा करने में क्लासैन (80 रन), अभिषेक (63 रन) और हैड (62 रन) का सबसे अहम रोल रहा। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए जैसे रनों की बारिश कर दी हो।

मुंबई ने भी जवाबी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पारी को काफी अच्छे ढंग से शुरु किया। रोहित ने 12 गैंदो का सामना करके 26 रन बनाए, वही दूसरी तरफ ईशान किशन ने भी 13 गैंदो में 4 छोके लगाकर 34 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद  तिलक वर्मा (64 रन) और टिम डैविड (42 रन) नें भी अपनी टीम को जितवाने के लिए शानदार पारी खेली। मुंबई ने कुल 246 रन बनाए और उनकी टीम 31 रनों से चूक गई।

SRH vs MI, Match 8th, IPL 2024

IPL इतिहास में हैदराबाद ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, 277/3

इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 277 रनों का विशाल सकोर खड़ा कर दिया। IPL के 16 सालों के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2013 मे हुए IPL में बैंगलौर ने 263 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया था लेकिन हैदराबाद ने 2024 में ये रिकार्ड अपने नाम कर दिया है।

एक मैच में 38 छक्के और 31 चौके

इस मैच में कुल 38 छक्के लगे जिसमें 18 छक्के हैदराबाद और 20 छक्के मुंबई की टीम ने लगाए और अगर चौके की बात करें तो इस मैच में कुल 31 चौके लगे।

हैदराबाद की टीम से टिम हैड ने 3, अभिषेक शर्मा  नें 7 , क्लासैन ने 7 , मारक्रम ने 1 छक्का जड़ा।

मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाए। ईशान ने 4, रोहित ने 3, टी डैविड ने 3  ऐन धीर ने 2, पांडया और शैफर्ड ने 1-1 छक्का जड़ा।

Scorecard

Sunrisers Hyderabad

Sr. No.PlayerRunsBalls4s 6sS/R
1M. Agarwal11131084.62
2T. Head622493258.33
3A. Sharma632337273.91
4A. Markram422821150.00
5H. Klaasen (wk)803447235.29
Sunrisers Hyderabad total runs 277/ 3 Wickets/ 20 Overs

Mumbai Indians

S.No.PlayerRunsBalls4s6sS/R
1R. Sharma261213216.67
2I. Kishan(wk)341324261.54
3N. Dhir301422214.29
4T. Verma643426188.24
5H. Pandya(c)242011120.00
6T. Dravid422223190.91
7R. Shepherd15621250.00
Mumbai Indians total runs 246/3 wickets/ 20 Overs

अभिषेक शर्मा बने Player of the Match

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गैंदों का सामना करके 63 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल है।

Sunrisers Hyderabad का IPL सफर

Sunrisers Hyderabad  की टीम का IPL का सफर 2013 में शुरु हुआ था। पहली बार टीम प्लेऔफ तक पहुंची थी।  ipl के इतिहास में हैदराबाद केवल एक बार IPL के खिताब की बिजेता बनी है और वह समय था साल 2016, जब हैदराबाद ने फाइनल में बैंगलौर को हराया था। उस समय हैदराबाद की टीम की कप्तानी डैविड वार्नर के हाथों में थी। साल 2018 में भी यह टीम फाइनल तक पहुच गई थी लेकिन चैन्नई से हार गई थी।

हैदराबाद की टीम से डैविड वार्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए है, उन्हे तीन बार Orange Cap मिल चुकी है (2015, 2017 और 2019  में)। वही अगर बात करें बालिंग की तो नाम आता है भुवनेशवर कुमार का। उन्हे दो बार Purple Cap मिल चुकी है (2016 और 2017 में)।

Leave a comment