World cup 2023 में भारत की पांचवी जीत, न्यूज़ीलैंड को 20 साल बाद हराया

22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच में World cup का इक्कीसवाँ मैच खेला गया।

भारत के लिए ये मैच बहुत ख़ास था क्यूंकि पिछले 20 सालों से भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोई भी मैच नहीं जीता था। कई लोगो में ये भी धारणा पैदा हो गई थी की शायद भारत की टीम न्यूज़ीलैंड से कमजोर है और वो कभी भी इस टीम को नहीं हरा सकती। लेकिंग भारत ने मैच जीतकर ये साबित कर दिया की क्रिकेट की दुनिया में भारत किसी से कम नहीं है।


भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 273 रन बनाये।

न्यूज़ीलैंड के लिए पारी की शुरुआत डिवॉन कोन्वय और विल योंग ने की। लेकिन तीसरे ओवर में मोहमद सिराज की बोल पर डिवॉन कोन्वय जीरो पर आउट हो गए। ये भारत के लिए अच्छी शुरुआत थी।
आठवें ओवर में मोहमद शामी ने विल योंग को बोल्ड कर दिया था। अभी तक शुरुआत भारत के पक्ष में थी। लेकिन रचीं रविंद्र और डेरिल मिशेल ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। रचीं रविंद्र ने 75 रन बनाये और डेरिल मिशेल ने 130 रन बनाये जिसकी बदौलत उनकी टीम 273 का स्कोर बना पाई।

न्यूज़ीलैंड की टीम का स्कोर कार्ड निचे दिया गया है

Sr. No.Name of PlayerRuns
1Devon Conway 0
2Will Young 14
3Rachin Ravindra75
4Daryl Mitchell 130
5Tom Latham5
6Glen Philips23
7Mark Chapman6
8Mitchell Santner1
9Matt Henry 0
10Lockie Ferguson1
11trent Bold0
Total273

भारत की 48 ओवर में 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत

भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरआत की।
रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार 46 रनो की पारी खेली। वही शुभमन गिल ने 26 रनो की पारी खेली। बारहवें ओवर में रोहित शर्मा लौकी फेर्गुसन की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए।

kohli
Virat Kohli 95/114

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बैटिंग करने आते है भारत के सुपर बैट्समैन विराट कोहली। जिन्होंने इस मैच में भी भारत के लिए शानदार 95 रन बनाये और उनकी ये पारी भारत को जीत के करीब ले गयी।
अगर बात करें बॉलिंग की , तो भारत के लिए मोहम्मद शम्मी ने 54 रन देकर 5 विकेट झटकी और वो इस मुकाबले में “प्लेयर ऑफ़ द मैच ” चुने गए।

भारत की टीम का स्कोर कार्ड निचे दिया गया है

Sr NoName of PlayerRun
1Rohit Sharma46
2Shubhman Gill26
3Virat Kohli95
4Shreyas Iyer33
5KL Rahul27
6Surya Kumar Yadav2
7Ravindra Jadeja39
8Mohamad Shami1
India won the match by 4 wickets

Leave a comment