1,49,999 में onePlus ने launch किया onePlus Open,टक्कर देगा Samsung Galaxy Z fold 5 और  Oppo Find N3 Flip को  

पिछले हफ्ते onePlus ने अपना नया फ़ोन मार्किट में उतार दिया है। इस फ़ोन का नाम है onePlus Open । कंपनी का ये पहला फोल्डेबल फ़ोन है । अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है और इस फ़ोन का लांच होना फ़ोन प्रेमियों के लिए ख़ुशी की खबर है।।

7.8 इंच स्क्रीन के साथ foldable display के साथ साथ इसके पिछली साइड तीन कमरों का सेटअप दिया गया है। Amazon, Reliance digital और onePlus online store पर यह फ़ोन ऑनलाइन खरीद सकते है।

फ़ोन की कीमत 1,49,999 है लेकिन अभी 7% छूट के साथ यह फ़ोन आप 1,39,998 में खरीद सकते है।

फ़ोन की built quality बहुत अच्छी है।

फ़ोन में कुल 5 कैमरे दिए गए है। तो अब users इस फ़ोन से अलग अलग कई फोटोस खींच सकते है और वो भी अलग अलग फीचर्स के साथ।
3 कमरों का सेटअप पिछली साइड है जो की 48MP X 64MP X 48MP है । 20 MP main display का front camera दिया गया है।

जब आप फ़ोन की ओपन करते है तो आपको full screen में भी एक कैमरा मिलेगा

इतनी बड़ी डिस्प्ले के बावजूद इस फ़ोन का वजन सिर्फ 245g है। कंपनी इस फ़ोन की 10 लाख फोल्ड्स की सर्टिफिकेशन दे रहा है। यानी अगर आप 10 lakh बार भी इस फ़ोन को फोल्ड करते है तो भी ये आपका साथ नहीं छोड़ेग।

एक मल्टीटास्किंग फ़ोन है। इस फ़ोन में कंपनी ने हर वो फीचर जो एक यूजर चाहता है देने की कोशिश की है। आप इस फ़ोन के बैक कैमरा से भी सेल्फीज़ ले सकते है।

onePlus Open के फीचर्स

फोल्डेबल फ़ोन्स की श्रेणी में Open का लांच होना onePlus के लिए फोल्डेबल फ़ोन की रेस में खुद को साबित करना का एक खास मौका है। कंपनी की तरफ से 16 GB RAM दी जा रही है।
अगर बात करें स्टोरेज की तो onePlus ने इस फ़ोन में 512 GB की स्टोरेज स्पेस दी है।

दो कलर विकल्प

onePlus Open दो रंगों के विकल्पों के साथ आता है। एक Emerald Dusk और दूसरा Voyager Black है।

फुल चार्जिंग टाइम

कंपनी ये दावा करती है की 0 से 100% तक चार्ज होने में ये फ़ोन सिर्फ 43 मिनट लेता है । अगर बात करें दूसरे फोल्डेबल फ़ोन्स की तो उनमे धीमी चार्जिंग नोट की गयी थी। 43 मिनट में फ़ोन का फुल चार्ज होना इस फ़ोन की खास बात है।

onePlus Open की specifications

ItemDescription
Outer Display6.31 inches
Inner Display7.82 inches
RAM16GB
Operating System OxygenOS 13.2 based on Android 13
CPUQualcomm Snapdragon platform 8 Gen 2 Mobile
5G Chipset X70
DisplayLCD
Battery4805 MaH
Connectivity optionsBluetooth, USB
Batteries included2 lithium polymer batteries
Camera back (3 no)48MP, 64MP, 48MP
Front camera20Mp

बॉक्स में आपको क्या मिलेगा?

  • फ़ोन के साथ आपको leather case मिलेगा।
  • कंपनी के कुछ stickers और manual दी जाती है।
  • 80W charger
  • Type A to Type C charging cable.

onePlus Open के कुछ खास लक्षण

  • यह एक lightweight फ़ोन है।
  • Phone के स्पीकर की लाउडनेस बहुत अच्छी है।
  • फ़ोन इतना comfortable है की आप एक हाथ से खोल सकते है।
  • निचली साइड फ़ोन में speaker, microphone, , sim card tray और usb charging point मिलेगा।
  • इस फ़ोन में आपको टेबलेट के सारे फीचर्स मिलेंगे।
  • onePlus Open फ़ोन के साथ साथ आपकी tabletकी जरुरत को भी दूर करेगा।

onePlus Open के rivals

जब से onePlus ने Open लांच किया है तब से इस बात की काफी चर्चा है की ये फ़ोन मार्किट में Samsung Galaxy Z fold 5 और Oppo Find N3 Flip को अच्छी खासी टक्कर देगा।

इस फ़ोन में कुछ ऐसे फीचर है जो इसके rivals को पीछे धकेल सकते है।

Leave a comment